राजनीति में दोगलापन किस तरह का होता है इसका उदारहण बीजेपी के नेताओं की तरफ से एक बार फिर से दिया गया है. पिछले दो दिनों में दो अलग अलग पार्टी के नेताओं के बयान सामने आये है जिसमे उन्होंने दूसरे पार्टी के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण का इस्तेमाल किया है. एक गुजरात के आम आदमी पार्टी के नेता है गोपाल इटालिया और दूसरा नाम है बीजेपी के नेता परवेश वर्मा. जहां एक तरफ बीजेपी ने इटालिया के बयान पर आपत्ति जताई है लेकिन परवेश वर्मा के बयान पर चुप है.
#GopalItalia #ParveshVerma #AmitMalviya #NarendraModi #BJP #AAP #HWNews #AamAadmiParty #ModiGovt #HateSpeech #ArvindKejriwal #SanjaySingh